boltBREAKING NEWS

जमीन विवाद को लेकर खेत की बाड़ में लगाई आग

जमीन विवाद को लेकर खेत की बाड़ में लगाई आग

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे के सादी मार्ग अंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित शुक्रवार रात एक खेत मे आग लग गई। जिससे खेत मे लगे बाड़ व आसपास के पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। ओर आग की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक किसान के बाड़ जलकर राख हो गई । किसान द्वारा नामजद युवक के खिलाफ हमीरगढ़ पुलिस मे रिपोर्ट देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है l रिपोर्ट अनुसार उक्त खेत प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है l सादी निवासी के एक युवक द्वारा उक्त खेत का कब्जा छोड़ने का उलहाना देकर जाने के बाद 12 मार्च कों दोपहर मे आग लगा दी l आसपास के लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया l जिसके बाद हमने नए थोर लगाकर पुनः बाड़ लगाना शुरू किया उक्त युवक द्वारा कार्य करते हुए देख कर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे थोर तोड़ कर आग लगा दी l 

लोगों ने आगजनी की घटना की जानकारी पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को दी और उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वही आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया। किसान ओर बताया की एक माह मे दूसरी बार आग लगा दी गई l जिसे भी टेंकरो के मदद से आग पर काबू पाया गया l परिजनों द्वारा थाने मे रिपोर्ट देकर नामजद व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।